Bali phlwan

Add To collaction

नव वर्ष




*8368323740*  *बाली पहलवान*
समस्त भारतवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ तथा हृदयतल से बधाई । नववर्ष के शुभ अवसर पर एक रचना का प्रयासः
                  *नववर्ष*
नववर्ष है अभिमान राष्ट्र का ,
राष्ट्र को करता गौरव प्रदान ।
शारद पूजा करता अगवानी ,
रंग गुलाल ले हर्षित हिंदुस्तान ।।
फाल्गुन माह का अंतिम दिवस ,
होलिका को जलाई जाती है ।
प्रथम माह चैत्र कृष्ण प्रतिप्रदा ,
रंग गुलाल ले होली मनाई जाती है ।।
आज विक्रम संवत 2078 विदाई,
कल से होगा नववर्ष का आरंभ ।
शुभ दिवस प्रथम यह नवरात्रि का,
माँ आदिशक्ति का पूजन प्रारंभ ।।
नववर्ष में मंजर फल रूप लेता ,
शेष मंजर संग पत्ते झड़ जाते हैं ।
होतीं डालें हैं कोमल पल्लवित ,
मंजर फलरूप धारण पाते हैं ।।
नववर्ष में ही रवि फसलें कटतीं ,
अन्न के रूप लक्ष्मी घर आतीं है ।
कृषक होते हैं खुशहाल निहाल  ,
संतुष्टि घर में फिर छा जाती हैं ।।
जाड़े में घर में छुपकर हम रहते ,
स्वेटर जाकिट चादर अपनाते हैं ।
बीतते शरद गर्म वस्त्र हम उतारते,
घर से बाहर हम निकल आते हैं।।
इतनी सारी ये विशेषताएँ लेकर ,
आती हैं प्रतिवर्ष यह नववर्ष यहाँ।
नववर्ष इतने धूमधाम को लेकर ,
विश्व में कोई भी ऐसा देश कहाँ ।।
देखने को मिलती छः ऋतुएँ जहाँ,
जहाँ का नववर्ष राष्ट्र का हो प्राण।
सर्दी गर्मी वर्षा का सुख हम लेते ,
विश्व में है ऐस हमारा हिंदुस्तान ।।
नमन है ऐसे नववर्ष को हमारा ,
नमन हमारा है ऐसे हिंदुस्तान को।
बरसाता जहाँ ऐसे पुष्प प्रकृति ,
नमन हमारा ऐसे अभिमान को ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना ।

   5
3 Comments

Shnaya

03-Apr-2022 02:28 PM

Very nice 👌

Reply

Shrishti pandey

03-Apr-2022 01:45 PM

Bahut khoob

Reply

Gunjan Kamal

03-Apr-2022 01:38 PM

शानदार प्रस्तुति 👌👌

Reply